Wasim Akram on Indian Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का समापन हो चुका है। आईपीएल के समापन के बाद अब वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की बारी है, जिसकी शुरुआत 2 जून से है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पहला बैच भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूयॉर्क पहुंच चुका है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों पर थकान को लेकर तंज कसा है।
दरअसल, आईपीएल 2024 फाइनल में पहुंचने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं था। इसी वजह से अकरम ने कहा कि अब कोई भी थकान का बहाना नहीं बनाएगा।
जानिए वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर क्या कहा?
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘अब कम से कम भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों को यह कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि वे थके हुए हैं। वे आगे के बारे में सोच रहे थे कि फाइनल में पहुंचने का क्या मतलब है। भारत ज्यादा महत्वपूर्ण है, हम देश के साथ खेलेंगे। यह भारत के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।’
पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे बात करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर खिलाड़ी आईपीएल के सीजन के बाद थके होंगे लेकिन मॉडर्न डे क्रिकेट में जिस तरह के फिटनेस स्टैंडर्ड हैं, वे जल्दी रिकवर होंगे।
अकरम ने कहा, ‘हमने पिछले शो में चर्चा की थी कि मुझे चिंता थी कि वे थक गए होंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। यहां तक कि अमेरिका भी उनके रूट में नहीं है। अगर मुझे याद है तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान का पहला मुकाबला डलास में है। अब वे जाएंगे और खेलेंगे एक या दो प्रैक्टिस मैच टीम के लिए ठीक रहेंगे। मुझे लगता है कि यह टी20 फॉर्मेट है और खिलाड़ी ठीक हो जाएंगे, आजकल का फिटनेस स्टैंडर्ड काफी ऊंचा है।’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के आगाज से पहले भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरेगी। इसके बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।