Wasim Jaffer on Virat Kohli and Rohit Sharma opening in T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक भारतीय टीम अजेय रही है और सुपर 8 में जगह भी पक्की कर चुकी है। हालांकि, टीम के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी जरूर चिंता का विषय रही है। तीनों मैचों में ये जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में सफल नहीं हो पाई। इस वजह से ज्यादातर फैंस और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टूर्नामेंट में आगे टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरना चाहिए। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि इससे टीम को नुकसान होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक शांत रहा है विराट कोहली का बल्ला
टीम मैनेजमेंट ने मौजूदा टूर्नामेंट में विराट कोहली को कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने का जिम्मा सौंपा। हालांकि, अब तक खेले तीन मैचों में पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है और वो सिर्फ 5 रन ही बना पाए।
दूसरी तरफ, कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ चला था और उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए थे। इसके बाद पाकिस्तान और यूएसए के खिलाफ उनका बल्ला भी खामोश ही रहा।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान जाफर ने बताया कि दोनों की खराब फॉर्म सिर्फ कुछ समय के लिए है और वे वेस्टइंडीज में जरूर अपनी लय हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, 'अब जब आपने उन दोनों को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है, तो मुझे नहीं लगता है कि टूर्नामेंट में उनके अलग-अलग खेलने वाली बात समझ में आएगी। आप शायद जायसवाल को खिलाने के बारे में सोच सकते हैं। शायद आप यही सोच रहे हैं और फिर ऋषभ पंत, जिन्होंने नंबर तीन पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करनी होगी, शायद नंबर चार पर। फिर सूर्यकुमार (यादव) कहां बल्लेबाजी करेंगे। तो यह पूरे बल्लेबाजी क्रम को गड़बड़ाने वाला है, इसलिए मुझे लगता है कि वे शायद इसी पर टिके रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, 'ऋषभ ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार को आप इससे नीचे बल्लेबाजी नहीं करवाना चाहेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि वे इसी पर टिके रहेंगे। लेकिन हां उन्हें पावरप्ले में बहुत मेहनत करनी होगी। हमने देखा है कि जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था, तो वे पावरप्ले में बहुत आगे थे और 74 रन बना लिए थे। यहीं पर आप अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इसलिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, आप वेस्टइंडीज में पावरप्ले में ऐसा होते हुए देख सकते हैं।'
भारतीय टीम को सुपर 8 में किस ग्रुप में शामिल किया गया है?
टीम इंडिया ने सुपर 8 में पहले ही अपना स्थान पक्का कर लिया था। मेन इन ब्लू को सुपर 8 स्टेज में ग्रुप 1 में जगह मिली है। अब भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ एक्शन में दिखेगी।