Rohit Sharma and Virat Kohli Opening Pair: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के दौरान भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली से पारी की शुरुआत कराने का दांव असफल रहा और कई लोग इस जोड़ी में बदलाव की वकालत कर रहे हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर की राय अलग है और उन्होंने रोहित-विराट की ओपनिंग जोड़ी का समर्थन किया और बाकी मैचों में भी बरकरार रखने की बात कही है। जाफर का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और वेस्टइंडीज में सुपर 8 के मैचों के दौरान अच्छा करेंगे।
विराट कोहली की ओपनर के तौर पर आईपीएल 2024 में सफलता के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी पारी की शुरुआत का मौका दिया गया लेकिन वह सफल नहीं रहे और एक भी मैच में रोहित शर्मा के साथ अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। इसी वजह से कहा जा रहा है कि कोहली को ओपनिंग के बजाय अपने पुराने बल्लेबाजी क्रम नंबर 3 पर ही आना चाहिए लेकिन वसीम जाफर इससे सहमत नहीं हैं और उनके मुताबिक इससे भारत का बल्लेबाजी क्रम गड़बड़ हो जाएगा।
वसीम जाफर ने विराट कोहली को ओपनर के तौर पर बरकरार रखने के पीछे बताई खास वजह
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान वसीम जाफर ने कहा,"अब जब आप उन दोनों के साथ फंस गए हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन दोनों को अलग करने का कोई मतलब है। आप शायद (यशस्वी) जायसवाल को खिलाने के बारे में सोच सकते हैं। शायद आप यही सोच रहे हैं, और फिर ऋषभ पंत, जिसने तीसरे नंबर पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उसे निचले क्रम में और भी नीचे बल्लेबाजी करनी होगी, शायद नंबर चार पर, जहां सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए यह पूरे बल्लेबाजी क्रम को गड़बड़ करने वाला है, इसलिए मुझे लगता है कि वे शायद उस पर टिके रहेंगे।"
जाफर ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, "ऋषभ ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार, आप उन्हें ज्यादा नीचे बल्लेबाजी करते नहीं देखना चाहते, इसलिए मुझे लगता है कि वे उस पर कायम रहेंगे। लेकिन हां, उन्हें पावरप्ले में वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी। हमने देखा है कि जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया है, तो वे पावरप्ले में इतने आगे थे, 74 रन बनाए। यही वह जगह है जहां आप अपनी छाप छोड़ सकते हैं। कुछ ऐसा ही विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वेस्टइंडीज में कर सकते हैं।"