Watch Video: युजवेंद्र चहल या उनकी पत्नी कौन पहले मांगता है माफी? T20 World Cup के बीच धनश्री वर्मा ने युजी के खोले राज

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी काफी लोकप्रिय है (Photo: Instagram)
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की जोड़ी काफी लोकप्रिय है (Photo: Instagram)

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) शानदार लय में चल रही है। भारत ने अब तक ग्रुप स्टेज में खेले तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब भारतीय टीम आज कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

Ad

मुकाबले के पहले भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ दिलचस्प सवालों के जवाब दिए और अपने पति के राज भी खोले।

धनश्री वर्मा ने खोले युजवेंद्र चहल के राज

इंस्टाग्राम पर डेली डोज क्रिकेट ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धनश्री वर्मा से सवाल पूछें जा रहे हैं। उनसे वीडियो में चहल और उनको लेकर सवाल किए जाते हैं। उनसे सबसे पहले पूछा जाता है, ‘कौन अच्छा देसी खाना बनाता? इस पर जवाब देते हुए धनश्री वर्मा ने अपना नाम लिया। उन्होंने कहा ‘मैं बहुत अच्छी कुक हूं और सबकुछ बना लेती हूं।’

धनश्री से इसके बाद पूछा गया कि कौन सबसे ज्यादा बहस में जीतता है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘कभी वो तो कभी मैं। बात ऐसी है कि हमारे बीच बहत होती ही बहुत कम है।’

Ad

धनश्री से तीसरा सवाल सोशल मीडिया को लेकर किया गया। उनसे पूछा गया कि कौन सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर टाइम बिताता है? इसके जवाब में उन्होंने युजवेंद्र चहल का नाम लिया। वहीं, चौथा सवाल ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर था। जिसमें पूछा गया कि कौन सबसे ज्यादा फालतू चीजें ऑनलाइन खरीदता है? धनश्री वर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा ‘कोई नहीं। हम फालतू चीजें खरीदते ही नहीं हैं। हम लोग उस तरह के व्यक्ति हैं कि जो चाहिए, वहीं चाहिए और जो नहीं चाहिए, वो नहीं चाहिए।’

पांचवें सवाल में धनश्री से पूछा गया कि कौन ज्यादा धैर्यवान है? इस पर धनश्री वर्मा ने अपना नाम लिया। आखिरी में धनश्री वर्मा से मजेदार सवाल सॉरी को लेकर भी पूछा जाता है। उनसे पूछा जाता है कि कौन पहले सॉरी बोलता है। इस पर धनश्री तुरंत जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल का नाम लेती हैं।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल को अभी तक वर्ल्ड कप में भारत के लिए मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि कनाडा के खिलाफ चहल को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications