Yashasvi Jaiswal vs Virat Kohli who should open for india : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले टीम इंडिया एक बड़ी दुविधा की स्थिति में फंसी हुई है। टीम इंडिया के सामने ओपनर्स के चयन को लेकर दुविधा है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल कौन ओपन करे, ये बड़ा सवाल टीम मैनेजमेंट के सामने बना हुआ है।
बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में कई तरह के प्रयोग किए गए। संजू सैमसन से ओपन कराया गया और ऋषभ पंत को नंबर 3 पर खेलने का मौका दिया गया। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं है कि सचमुच ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे और विराट कोहली ओपन करेंगे। पिछले कई दिनों से इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि विराट कोहली से ओपन कराया जाए। यशस्वी जायसवाल के अभ्यास मैच में ना खेलने के बाद अब इसको लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है कि क्या वास्तव में विराट कोहली ओपनिंग करेंगे
विराट कोहली vs यशस्वी जायसवाल
हम आपको दोनों ही बल्लेबाजों के ओपनर के तौर पर आंकड़े बता देते हैं। आइए जानते हैं किसने कितने रन बनाए हैं
विराट कोहली के ओपनिंग आंकड़े
विराट कोहली के आंकड़े टी20 इंटरनेशनल में ओपन करते हुए काफी बेहतरीन रहे हैं। हालांकि उन्होंने ज्यादा मैचों में ओपन नहीं किया है। उन्हें केवल 9 ही मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए ओपन करने का मौका मिला है और उनका एकमात्र टी20 इंटरनेशनल शतक भी ओपन करते हुए ही आया है। उन्होंने 57.14 की औसत से 400 रन ओपन करते हुए बनाया है। उनका स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 160 से ज्यादा का रहा है।
यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग आंकड़े
अगर हम यशस्यी जायसवाल के ओपनिंग आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 17 मैचों में भारत की तरफ से खेलते हुए कुल 502 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से भी एक शतक आया है।जबकि 4 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए हैं।
अब सवाल ये है कि यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली में से किसे ओपन करना चाहिए। अगर जायसवाल ओपन करेंगे तो फिर टीम इंडिया को लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा और अगर विराट कोहली ओपन करेंगे तो फिर टीम के सबसे बड़े बल्लेबाज को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिलेगा।