#) वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन
T20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती को टीम में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें दो मुकाबलों में एक भी विकेट नहीं मिला और उन्होंने बल्लेबाजों को मुश्किल में भी नहीं डाला। भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज स्पिनर अभी बेंच पर ही बैठे हैं।
इसी वजह से भारतीय टीम को वरुण की जगह अनुभवी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहिए। भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है और इसी वजह से अश्विन का अनुभव भारतीय टीम के काम आ सकता है। अश्विन को पावरप्ले में गेंदबाजी करने का अच्छा अनुभव है और उन्हें मुश्किल स्थिति में विकेट लेना आता है।
Edited by Narender