टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के सुपर 12 का 33वां मुकाबला भारत (Indian Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Team) के बीच खेला जाने वाला है। इस समय अफगानिस्तान ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और इस समय वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम ने 2 मैच खेले हैं और टीम को दोनों में हार का सामना करना पड़ा है।भारतीय टीम को अभी भी इस साल T20 वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश है और निश्चित ही टीम की नजर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को जीतते हुए अपना खाता खोलने पर होगी। भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगा या नहीं यह बात अभी तय नहीं है और टीम को दूसरे मैचों के नतीजों पर भी निर्भर करना होगा।अभी तक खेले गए दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है और गेंदबाजों को भी संघर्ष करते हुए देखा गया। भारत के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मैच करो या मरो का होने वाला है और उनके लिए जीत काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली है।भारतीय टीम को अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतना है, तो निश्चित ही टीम को कुछ बदलाव करने होंगे। यह बदलाव टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं और मैच जीतने में मददगार हो सकते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 बदलाव के बारे में बात करने वाले हैं, जो भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ जरूर करने चाहिए।#) शार्दुल ठाकुर की जगह राहुल चाहरRahul Chahar@rdchahar1Hard work and perseverance do make dreams come True 🇮🇳. #t20worldcup20218:19 AM · Sep 9, 20218818374Hard work and perseverance do make dreams come True 🇮🇳. #t20worldcup2021 https://t.co/ZTPAep95fmभारतीय टीम को जरूर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम के लिए एक चीज काफी अच्छी हुई और वो था हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी की। हार्दिक पांड्या अगर मैच में दो या तीन ओवर कर सकते हैं, तो निश्चित ही टीम को शार्दुल ठाकुर की जगह तीसरे स्पिनर के रूप में राहुल चाहर को शामिल किया जा सकता है।जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी दो मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं। इसके अलावा हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। इसके अलावा अभी तक टूर्नामेंट में लेग स्पिनर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। वनिंदु हसरंगा, एडम जम्पा, आदिल रशीद, ईश सोढ़ी ने काफी अच्छा किया है।इसी वजह से टीम को राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। राहुल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम में युजवेंद्र चहल के ऊपर चुना गया और निश्चित ही अगर उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलता है, तो वो टीम के लिए कारगार साबित हो सकते हैं।