स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रनों से हराया, T20 World Cup में लगातार दूसरी जीत

T20 World Cup - Scotland vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Scotland vs Papua New Guinea

T20 World Cup के पांचवें मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सुपर 12 में उनका पहुंचना लगभग पक्का हो गया। अल अमीरत, मस्कट में खेले गए ग्रुप बी के मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी 148 का स्कोर ही बना सकी। रिची बेरिंग्टन ने 70 रनों की शानदार पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 26 के स्कोर तक दोनों ओपनर (जॉर्ज मुन्से 15 एवं काइल कोट्जर 6) पवेलियन लौट चुके थे। हालाँकि यहाँ से रिची बेरिंग्टन ने मैथ्यू क्रॉस (36 गेंद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 15वें ओवर में 118 के स्कोर पर क्रॉस के आउट होने के बाद बेरिंग्टन ने कैलम मैकलियोड (11 गेंद 10) के साथ टीम को 150 के पार पहुंचाया।

19वें ओवर में मैकलियोड के 151 के स्कोर पर आउट होने के बाद पापुआ न्यू गिनी ने जबरदस्त वापसी की और 14 रनों के अंदर स्कॉटलैंड के 6 विकेट गिर गए। 151/3 से स्कोर 165/9 हो गया। रिची बेरिंग्टन ने 49 गेंदों में 70 रनों की बढ़िया पारी खेली। माइकल लीस्क 9 और क्रिस ग्रीव्स 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्क वॉट और जोश डेवी खाता खोले बिना आउट हो गए। पापुआ न्यू गिनी के काबुआ मोरिया ने चार और चैड सोपर ने तीन विकेट लिए। उनके अलावा साइमन अताई ने भी एक विकेट लिया।

T20 World Cup - Scotland vs Papua New Guinea
T20 World Cup - Scotland vs Papua New Guinea

लक्ष्य के जवाब में पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 35/5 था। टोनी उरा 2, लेगा सियाका 9, असद वाला 18, चार्ल्स अमिनी 1 और साइमन अताई 2 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में 67 के स्कोर पर सेसे बाउ 24 रन बनाकर आउट हो गए।

यहाँ से नॉर्मन वनुआ ने किपलीन डोरिगा (11 गेंद 18) के साथ 53 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के जीत की उम्मीदों को कायम रखा। वनुआ ने 37 गेंदों में 47 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 18वें ओवर में 128 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। चैड सोपर ने 11 गेंदों में 16 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। स्कॉटलैंड की तरफ से जोश डेवी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और उनके अलावा ब्रैड व्हील, एलिस्डेयर इवांस, मार्क्स वॉट एवं क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लिया।

21 अक्टूबर को ग्रुप बी में स्कॉटलैंड का सामना आखिरी मैच में ओमान और पापुआ न्यू गिनी का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा।

T20 World Cup 2021 पहले राउंड का शेड्यूल

Quick Links