ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, प्रमुख खिलाड़ी बड़े कारण से श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ जीत के लिए ज़रूरी मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एडम जैम्पा (Adam Zampa) बाहर हो गए। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किये गए। हालांकि कोरोना संक्रमण के बाद भी वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाईट के अनुसार एडम जैम्पा में हल्के लक्षण थे और कोरोना संक्रमण का पता चला। मौजूदा टूर्नामेंट के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार एक खिलाड़ी पॉजिटिव कोविड टेस्ट पाए जाने के बावजूद मैच खेल सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस अहम मुकाबले में अपने लेग स्पिनर को बाहर रखने का निर्णय लिया।

Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup
Australia v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup

टॉस के लिए बाहर आकर आरोन फिंच ने जैम्पा की अनुपलब्धता की पुष्टि की। फिंच ने कहा कि हम पहले क्षेत्ररक्षण करेंगे, यह इस पिच पर सबसे अच्छी रणनीति है और हम अभी तक टूर्नामेंट में बहुत दूर की नहीं सोच सकते हैं। यह अच्छी घास के साथ एक अच्छी पिच दिखाई दे रही है। एडम जैम्पा बीमारी के कारण बाहर हैं और उनकी जगह एश्टन एगर लेंगे।

हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में एडम जैम्पा खेलते हुए नज़र आएँगे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला करो या मरो वाला है। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत अहम है। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए मुकाबला ख़ास है। पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था।

Quick Links

Edited by निरंजन