अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को किया 60 पर आउट, ट्विटर पर स्पिनरों के लिए जोरदार प्रतिक्रियाएं

अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को कोई मौका नहीं दिया
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को कोई मौका नहीं दिया

T20 Word Cup में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड की टीम को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 190/4 का स्कोर बनाया था। उनके हर बल्लेबाज ने इस आंकड़े तक पहुँचने के लिए बल्ले से योगदान दिया। इसके बाद गेंदबाजी में मैच एकतरफा नजर आया। राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने स्कॉटलैंड को 60 रन पर ही आउट कर दिया। मुजीब को 5 और राशिद को 4 विकेट मिले। एक विकेट नवीन उल हक को मिला। इस घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई। फैन्स ने अन्य टीमों अफगानिस्तान से सावधान रहने की बातें कही।

(अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया..यह ग्रुप 2 की अन्य टीमों के लिए संदेश है)

(मैच की शुरुआत में मैं भी रोया था लेकिब अब खुश हूँ)

(अफगानिस्तान को बधाई हो, बहुत बढ़िया खेले)

(एक ऐसी रात को अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान के लिए याद रखने योग्य है, 29 रन देकर 9 विकेट हासिल किये)

(ग्रुप बी में हर टीम को अफगानिस्तान की टीम से डरना चाहिए)

(130 रनों की जीत के लिए अफगानिस्तान की टीम को बधाई)

(अफगानिस्तान की इस तरह जीत ने मुझे ख़ुशी दी है)

(स्कॉटलैंड का अब वास्तविक टी20 वर्ल्ड कप में स्वागत है)

(अगले मैच में राशिद खान अब एक हैट्रिक पर होंगे)

(अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि मुजीब आईपीएल में सिर्फ बेंच ही गर्म करते रहे)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma