BAN vs PNG: T20 World Cup 2021 के नौवें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

बांग्लादेश की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है
बांग्लादेश की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है

T20 World Cup में नौवां मैच बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर सुपर 12 में जगह बनाने का प्रयास करेगी। ओमान के खिलाफ खेला गया पिछला मैच बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति वाला था और उसमें जीत हासिल करते हुए उन्होंने टूर्नामेंट में आगे जाने का रास्ता खुला रखा। पापुआ न्यू गिनी की टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में उनका प्रयास सौ फीसदी देते हुए बांग्लादेश के लिए मुश्किलें खड़ी करने का रहेगा।

बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन गेंद और बल्ले दोनों से बेहतर फॉर्म दर्शा रहे हैं और टीम के लिए उनका खेल काफी अहमियत रखता है। ओपनिंग स्लॉट में मोहम्मद नईम अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि मध्यक्रम में बांग्लादेश के लिए चिंताजनक स्थिति देखी गई है। महमुदुल्लाह निचले क्रम में अहम भूमिका निभाते हैं। नुरुल हसन और अफीफ होसैन को अपनी बल्लेबाजी से योगदान देना होगा। एकजुट होकर प्रयास करने पर बांग्लादेश बड़े अंतर से जीत हासिल कर सकता है। मुकाबले के लिए फेवरेट बांग्लादेश को ही माना जाएगा। क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है, यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए लेकिन पापुआ न्यू गिनी के लिए काम आसान नहीं होगा।

संभावित एकादश

Bangladesh

मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।

Papua New Guinea

टोनी उरा, लेगा सियाका, असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, सेसे बाउ, साइमन अताई, नॉर्मन वनुआ, किपलिन डोरिगा, चैड सोपर, नोसैना पोकाना, काबुआ मोरिया।

पिच और मौसम की जानकारी

अल अमेरात की पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद रहेगी लेकिन स्पिनरों की अहम भूमिका हो सकती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को कम से कम 150 रनों का स्कोर तो बनाना होगा। दोपहर में मैच होने के कारण मैदान पर गर्मी भी रहेगी।

BAN vs PNG मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now