T20 World Cup में बांग्लादेश की टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए ग्रुप बी से सुपर 12 में जगह हासिल कर ली है। मुकाबले में बांग्लादेश ने हर विभाग में धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए पीएनजी की टीम को कोई मौका नहीं दिया। पहले मैच में पराजय के बाद अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश ने शानदार कैरेक्टर दिखाया है। पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाने के बाद पापुआ न्यू गिनी को उन्होंने 97 रन पर आउट कर दिया। शाकिब अल हसन ने 46 रन बनाए और 4 विकेट झटके। सुपर 12 में जाने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(हम पापुआ न्यू गिनी से एक उलटफेर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्होंने तो खुद को अपसेट करके ही मैच खत्म किया है)
(शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए गेम चेंजर थे और रहेंगे)
(शाकिब अल हसन के बिना बांग्लादेश की टीम बिलकुल अलग ही नजर आती है)
(मुस्ताफिजुर हमारे सबसे कमजोर गेंदबाज हो सकते हैं)
(बांग्लादेश ने ग्रुप बी से सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया)
(बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से हराकर सुपर 12 में बनाई जगह)
(पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बड़ी जीत के साथ बांग्लादेश सुपर 12 में पहुंची)
(इस टीम के कैरेक्टर की सराहना करनी होगी, नए खिलाड़ियों के साथ उन्होंने मुकाबला करने की भावना दिखाई)