टी20 वर्ल्ड कप में खराब खेल के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर किया जा सकता है। बीसीसीआई भी खुश नजर नहीं आ रही और पांड्या की फिटनेस रिपोर्ट मांगी गई है। इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पांड्या को लेकर बोर्ड खुश नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में उनकी टीम से छुट्टी भी हो सकती है।
इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि निश्चित रूप से चयन समिति और टीम प्रबंधन को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा जाएगा। निश्चित रूप से इसमें हार्दिक पांड्या का नाम होगा।
पूर्व भारतीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने भी सलेक्टरों से सवाल करते हुए पांड्या के चयन को लेकर कूच बातें कही। स्पोर्ट्स कीड़ा से बातचीत में सरनदीप ने कहा कि काफी समय से हार्दिक पांड्या के फिटनेस मामले को लेकर बातें होती रही है। आप चयन समिति से इस बारे में सवाल क्यों नहीं पूछते? हमारे कार्यकाल में हमें सभी जवाब देने होते थे। अगर कोई अनफिट या कुछ इस तरह की समस्या में होता था तो इसका खुलासा होता था। अब वैसी स्थिति क्यों नहीं है। चेतन शर्मा ने मीडिया से एक बार बात की थी, अजनबी बातें करके वह चले गए।
उल्लेखनीय है कि चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन करने के बाद कहा था कि हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट में गेंदबाजी करेंगे। इस आधार पर ही उनका चयन किया गया है। हालांकि यह कहने के बाद भी पांड्या को ज्यादा गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया। वह बतौर ऑल राउंडर टीम का हिस्सा बने थे लेकिन भारतीय टीम के काम नहीं आ पाए। बैटिंग में भी वह बेहतर नजर नहीं आए। ऐसे में उनके ऊपर सवाल खड़े हुए हैं।
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी।