जिम्बाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तान को T20 World Cup से बाहर करने पर दिया बड़ा बयान 

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर जिम्बाब्वे (Zimbabwe Team) की टीम ने किया है। पाकिस्तान (Pakistan Team) को 1 रन से हराते हुए जिम्बाब्वे ने लगभग उनको बाहर कर दिया है। जीत दर्ज करने के बाद कप्तान क्रैग एर्विन काफी खुश दिखे। उन्होंने इस जीत को लेकर अहम बातों का जिक्र किया।

क्रैग एर्विन ने कहा कि हमने सुपर 12 में आने के लिए जो मेहनत की, उसे देखते हुए यह जीत खास है। हम नहीं चाहते थे कि हमारा टूर्नामेंट वहीं खत्म हो। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ आकर वास्तव में कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे और हमने आज असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद हमने सोचा कि हम शायद 20-25 शॉर्ट थे, लेकिन मुझे लगा कि हमारे तेज गेंदबाजों ने जल्दी ही अपना स्ट्रैप मारा।

एर्विन ने आगे कहा कि रज़ा हमेशा जैसा करते हैं, एक बार फिर से आए और कुछ अहम विकेट झटके। मुझे लगता है कि उनको (रजा) तीन मैन ऑफ द मैच मिले हैं, इसलिए जब तक हम घर पहुंचेंगे, मैं टूट जाऊंगा। साथ ही मैं जिम्बाब्वे के समर्थकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो आज हमारा समर्थन करने के लिए सामने आए। हम जहां भी जाते हैं आप लोग वास्तव में हमारा उत्साह बढ़ाते हैं, इसलिए आपको विशेष धन्यवाद देता हूँ।

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 130 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। ऐसे में लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आराम से जीत जाएगी लेकिन परिणाम कुछ और आया। इस स्कोर का पीछा करने में ही पाकिस्तानी टीम के पसीने छूट गए। अंतिम गेंद में पाकिस्तान को जीतने के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन वे 1 रन ही बना पाए और मुकाबला हार गए। पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now