T20 World Cup में देखा जा रहा है कि कई मैचों में टॉस जीतने वाली टीम को ही मैच जीतने का मौका मिलता है। दुबई के विकेट पर ऐसा हुआ है जब कप्तना टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनता है और लक्ष्य का पीछा कर मैच जीत लेता है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सवाल उठाए हैं। कनेरिया ने कहा कि इस मामले पर आईसीसी को काम करना चाहिए।
अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए कनेरिया ने लिखा कि आईसीसी को टी20 विश्व कप में तैयार किए गए विकेटों के मानक में सुधार करने की आवश्यकता है, मुख्य रूप से दुबई ट्रैक के रूप में टॉस उन्मुख परिणाम की पेशकश की जाती है जो टीमों और प्रशंसकों के लिए कठोर है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच से पहले कनेरिया ने यह ट्वीट किया था। इसके बाद देखा गया कि परिणाम कुछ वही रहा जो कनेरिया ने कहा था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत के लिए विकेट पर रन बनाना मुश्किल हो गया। जवाब में खेलते हुए कीवी टीम को बैटिंग में कोई परेशानी नहीं हुई।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी दुबई की पिच पर ही हुआ था। शुरुआत में कुछ विकेट गिरने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को बड़े हिट मारने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीँ पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीत लिया। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही किया था।
अब तक हुए मुकाबलों में ज्यादातर यही हुआ है। अब अन्य टीमों के कप्तान भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला लेने लगे हैं। इससे विकेटों की स्थिति पर सवाल खड़ा होता है। हालांकि टूर्नामेंट अब तेजी से अंजाम की तरफ पहुँच रहा है। भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है।