श्रीलंका के कप्तान ने सुपर 12 में पहुंचने पर कही बड़ी बात

श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया
श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया

श्रीलंका (Sri Lanka) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में अपनी दूसरी जीत के साथ सुपर 12 चरण में स्थान बना लिया। नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में श्रीलंका की टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टीम की गेंदबाजी को लेकर संतुष्टि जताई और बड़ी प्रतिक्रिया दी। नीदरलैंड्स की टीम ने भी सुपर 12 चरण में जगह हासिल कर लिया है।

दसुन शनाका ने कहा कि हमें पता था कि हम इस ग्रुप में नंबर 1 हो सकते हैं, लेकिन हम पहले मैच में चूक गए। लड़कों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर गेंदबाजी समूह ने। मुझे पता था कि विकेट दो गति वाला है, इसलिए हम पहले 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे और फिर गेम को नियंत्रित करना चाहते थे।

हारने वाली टीम नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि हमने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की, थोड़ा बदकिस्मत था कि कैच हाथों तक नहीं पहुंचे, बीच में और अंत में हमने इसे फिसलने दिया।

श्रीलंका के प्लेयर ऑफ़ द मैच कुसल मेंडिस ने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था, इसलिए हमें कुछ समय लेने की जरूरत थी और मैं 10 ओवर के बाद रन बना सका। असलंका ने अच्छी शुरुआत की, वह समझ गए थे कि विकेट किस तरह खेल रहा है इसलिए चौके लगाते हुए आगे बढ़ सकते थे।

गौरतलब है कि पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 6 विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। कुसल मेंडिस ने एक छोर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी में खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 146 रन बना पाई। मैक्स ओ'डॉड ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रनों की पारी खेली।

Quick Links