इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए भी वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। ऐसे में मॉर्गन ने खुद भी इसको गंभीरता से लिया है और एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मॉर्गन का कहना है कि अगर उनकी खराब फॉर्म ऐसे ही जारी रहती है, तो T20 World Cup में वह खुद को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लेंगे।
बीबीसी से बातचीत करते हुए मॉर्गन ने कहा कि मैं विश्व कप जीतने वाली टीम के आड़े नहीं आऊंगा। मेरे पास रनों की कमी है लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी रही है। जब मॉर्गन से पूछा गया कि क्या आप खुद को टीम से बाहर बैठाना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हाँ एक एक विकल्प है जो हमेशा मौजूद है।
मॉर्गन ने कहा कि टी20 क्रिकेट की प्रकृति और मेरे बैटिंग करने की जगह का मतलब है कि हमेशा जोखिम भरे विकल्प देखने होते हैं। मैं इसके साथ ही आया हूँ। बैटिंग के कारण कप्तानी पर असर पड़ने को उन्होंने नकार दिया। मॉर्गन ने कहा कि मैं इन दो चुनौतियों को एकदम अलग लेता हूँ और दोनों में अंतर कर मैंने मैनेज भी किया है।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम ने सोमवार को भारत के खिलाफ पहला अभ्यास मैच खेला था। इसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली थी। इयोन मॉर्गन टीम का हिस्सा नहीं थे। वह सीमा रेखा से बाहर खड़े होकर निर्देश देते हुए दिखाई दिए थे। जोस बटलर ने कप्तानी का जिम्मा मैदान के अंदर संभाला था। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 188 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इशान किशन और केएल राहुल के बल्लों से तूफानी रन निकले थे।