रोहित शर्मा की तूफानी पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने भी तूफानी बैटिंग की
रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल ने भी तूफानी बैटिंग की

T20 World Cup में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 41 गेंदों में 60 रन बनाए और रिटायर्ड आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 आसमानी छक्के जड़े। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी मैदान के चारों तरफ आकर्षक शॉट लगाए। वह 27 गेंद में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

टीम इंडिया ने लगातार दूसरे अभ्यास मैच में आसान जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी को लेकर फैन्स काफी खुश नजर आए और ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली। फैन्स की प्रतिक्रियाओं से आपको भी रूबरू होना चाहिए।

(रोहित शर्मा फुल फ्लो में हैं और उन्हें देखना अच्छा है, बल्लेबाजी आसान नजर आ रही है)

(रोहित के आईपीएल फॉर्म को नजरंदाज करो, वह इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बने हैं)

(और कुछ लोग चाहते थे कि रोहित को टीम से बाहर किया जाए)

(मैं अभी वह पुल शॉट वाला वीडियो देखना चाहता हूँ, कैसे कर सकते हो?)

(रोहित शानदार रहे हैं)

(रोहित शर्मा ने आज बेहतरीन खेला)

(इस अभ्यास मैच में रनों से रोहित शर्मा को भरोसा मिला है और सूर्यकुमार यादव भी अच्छे रहे, राहुल की वही फॉर्म है और अंत में पांड्या ने भी कनेक्ट किया)

(भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी सम्मान)

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को पराजित करते हुए टी20 वर्ल्ड कप में अन्य सभी टीमों को एक तरह से चुनौती प्रदान की है। हर खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाया है।

Quick Links