टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ ही टीम इंडिया बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पराजय के बाद निराशा जताई और कहा कि इस तरह के प्रदर्शन के बारे में नहीं सोचा था। रोहित शर्मा ने कहा कि जो आज हुआ उससे मैं काफी निराश हूँ। हमने यह स्कोर हासिल करने के लिए अंत में अच्छी बैटिंग की। गेंद के साथ हम अच्छे नहीं रहे। नॉक आउट मैचों में प्रेशर हैंडल करना होता है। इन खिलाड़ियों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है। ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब शांत रहने के बारे में है। हम शुरुआत में घबराए हुए थे, लेकिन आपको उनके सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला। मुझे लगा कि गेंद पहले ओवर में स्विंग हुआ था लेकिन सही क्षेत्र में नहीं हुआ। BCCI@BCCIT20 WC SF2. England Won by 10 Wicket(s) bit.ly/INDvENG-SF2-T2… #INDvENG #T20WorldCup2222185T20 WC SF2. England Won by 10 Wicket(s) bit.ly/INDvENG-SF2-T2… #INDvENG #T20WorldCupभारतीय कप्तान ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि रन स्क्वेयर ऑफ़ द विकेट के ऊपर से बनाए जाते हैं, हम इसके बारे में जानते थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था। मुझे लगा कि हम अपने आप को संभाले हुए हैं और अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करते रहे। आज ऐसा नहीं कर सके। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर हासिल किया। इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज़ में खेलते हुए बिना विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया।