भारत की शर्मनाक बैटिंग पर भड़के फैन्स, ट्विटर पर दी तीखी प्रतिक्रियाएं

भारतीय बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई
भारतीय बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई

T20 World Cup में भारतीय टीम की बैटिंग ने आज एक बार फिर से निराश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 110 रन का मामूली स्कोर बनाया। भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की बैटिंग में कोई रणनीति नजर नहीं आई। कीवी गेंदबाजों ने धीमी गति का अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम की लम्बी बैटिंग लाइन-अप को रनों के लिए तरसा दिया। इस खेल के बाद ट्विटर पर फैन्स नाराज हो गए और कई प्रतिक्रियाएं भी दी।

(पेट्रोल के दाम से एक रन कम बनाया है)

(मैं यह कहते हुए गर्व महसूस नहीं करता कि इंडियन टीम वर्ल्ड में बेस्ट है)

(साफ़ हो गया कि जो भारतीय टीम माही के साथ थी वह अब नहीं रही)

(अब भारतीय टीम को आईपीएल मेगा ऑक्शन की योजना के लिए ज्यादा समय मिलेगा)

(पूरी टीम के प्रदर्शन से बेहतर पेट्रोल के दाम हैं)

(टी20 वर्ल्ड में अन्य टीमें क्रिकेट खेल रही हैं और भारतीय टीम राजनीति खेल रही है)

(जल्दी ही भारतीय टीम कहेगी कि हमें यूएई में सुरक्षा का मसला है)

(भारतीय टीम गैर आईसीसी टूर्नामेंट खेलने में सक्षम है, इस निकम्मी टीम से उम्मीदें खत्म हो गई)

Quick Links