भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिन्दा रखा है। टीम इंडिया ने 86 रन के लक्ष्य को सातवें ओवर में तीसरी गेंद पर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ी जो भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है। युवराज सिंह (12 गेंद) पहले नम्बर पर है। इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम हो गया है। 18 गेंद में अर्धशतक इस वर्ल्ड कप में कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया है। टीम इंडिया का नेट रन रेट भी आगे चला गया है। केएल राहुल की पारी के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।
(केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी पोजीशन को जस्टिफाई किया है)
(स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के लिए निराशा हुई है)
(क्या पारी थी, केएल राहुल की उत्कृष्ट हिटिंग)
(अविश्वसनीय बैटिंग चेज, केएल राहुल और रोहित शर्मा को थैंक्स)
(भारतीय खिलाड़ियों का आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन, बधाई हो आप चैम्पियन की तरह खेले, आप इसके लिए जाने जाते हो)
(भारतीय टीम की डोमीनेटिंग जीत)
(भारतीय टीम का क्या रन चेज था, कप्तान कोहली को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट)
(हमने इसे सिर्फ 39 गेंद में हासिल कर लिया)
(अच्छा प्रदर्शन इंडिया, खासकर केएल राहुल और रोहित शर्मा)
(केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन)
(केएल राहुल और रोहित शर्मा को धोनी का निर्देश)