वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian team) हमेशा से पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) पर हावी रही है। ऐसे में रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मैच के ऊपर सभी की नजरें हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जीत का सिलसला बरकरार रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह आंकड़ा अब 13-0 हो सकता है।
एबीपी न्यूज से बातचीत में दादा ने कहा कि हां 13-0 होने की बहुत बड़ी संभावना है और भारत इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाबाद स्ट्रीक का विस्तार कर रहा है। इस भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वास्तविक मैच विजेता हैं और यह टीम विश्व कप जीतने के हमारे 10 साल के इंतजार को आखिरकार खत्म कर सकती है।
सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भी एक अच्छी टीम है। एक या दो खिलाड़ी क्लिक करें तो कुछ भी हो सकता है। मानसिक लड़ाई जीतना जरूरी है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार मैच होगा।
इससे पहले इंडिया टुडे के कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में सौरव गांगुली ने कहा था कि हर बार खिताबी जीत हासिल करना जरूरी नहीं होता है। भारतीय टीम ने आईसीसी के टूर्नामेंटों में नॉक आउट चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और कुछ मौकों पर हमें जीत भी हासिल हुई है। इस बार फाइनल में टीम जा सकती है और खिताब हासिल करने की उम्मीद भी की जा सकती है।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक कुल 5 बार मुकाबले खेले गए हैं। हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। इनमें एक बार दोनों टीमों के बीच फाइनल में भी भिड़ंत हुई है और इसमें भी भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया। स बार भी दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।