टी20 वर्ल्ड कप इंडिया शेड्यूल

Last Modified Nov 14, 2022 15:48 IST

T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को कुल 5 मैच खेले होंगे. इनमें से चार मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम ने चार मैचों में से तीन मैच में जीत दर्ज करी है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच हार गया है. भारतीय टीम 2022 टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में शामिल है. भारत के अलावा पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश ,नीदरलैंड और जिंबाब्वे की टीम में मौजूद हैं.

भारत अभी भी अपने ग्रुप में 6 पॉइंट हासिल करके सबसे टॉप पर है. भारत का अंतिम मैच जिंबाब्वे से खेला जाना है जो 6 नवंबर को खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम इस मैच में विजयी रहती है तो सीधे सेमीफाइनल में एंट्री हो जाएगी. वहीं अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो भारत का सेमीफाइनल में जाना दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगा और समीकरण के हिसाब से रन रेट को देखकर तय किया जाएगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची है.

आइए देखते हैं अब तक खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम कितनी बार फाइनल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007

2007 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने करी. इस सत्र के टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरीके से भारत ने 5 रनों से 2007 के वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया.

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2014

यह दूसरा ऐसा मौका था जब भारतीय टीम आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. यह फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जहां पर भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए

जिसे श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया.

T20 वर्ल्ड कप इंडिया शेड्यूल 2022

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
इण्डिया 4 विकेट से पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2022मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम
इण्डिया 56 रन सेनीदरलैंडटी20 विश्व कप 2022सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
साउथ अफ्रीका 5 विकेट से इण्डिया टी20 विश्व कप 2022पर्थ स्टेडियम
इंडिया 5 रन से बांग्लादेश टी20 विश्व कप 2022ओवल

भारत vs पाकिस्तान

पाकिस्तान 159/8
भारत160/6
प्लयेर ऑफ़ दी मैच विराट कोहली

2022, T20 वर्ल्ड कप में भारत के सफर की शुरुआत पाकिस्तान के साथ हुई. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में शान मसूद के 52 और इख्तिकार अहमद के 51 रन की बदौलत 8 विकेट खोकर भारत के समक्ष 159 रन का टारगेट रखा.

जहां हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को तीन-तीन विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम विराट कोहली के शानदार 82 रन की बदौलत इस मैच को जीत लिया. इस मैच के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत vs नीदरलैंड आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022

भारत179/2
नीदरलैंड123/9
प्लयेर ऑफ़ दी मैच सूर्य कुमार यादव

इस मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली 62, रोहित शर्मा 53 और सूर्यकुमार यादव की 51 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और इस तरीके से भारत ने 56 रनों से इस मैच को जीत लिया. सूर्यकुमार यादव को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत vs दक्षिण अफ्रीका आईसीसी T20 World Cup 2022

इंडिया 133/9
दक्षिण अफ्रीका 137/5
प्लेयर ऑफ़ दी मैच लुंगनी नगीदी

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी ही वापस लौट गए.

50 रन पहुंचते-पहुंचते भारतीय टीम ने 5 विकेट खो दिए लेकिन एक छोर पर सूर्य कुमार यादव डटे रहे और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. निर्धारित 20 ओवर में भारत ने 133 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया. लुंगनी नगीदी को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जिन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे.

भारत vs बांग्लादेश

भारत184/6
बांग्लादेश 145/6
प्लेयर ऑफ़ दी मैच विराट कोहली

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पारी की शुरुआत करने उतरे पिछले कई मैचों में फ्लॉप रहे केएल राहुल ने इस मैच में 32 गेंदों में शानदार 50 रन बनाए. विराट कोहली ने 44 गेंदों में 64 रन और सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन का लक्ष्य रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही घातक रही. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 60 रन बनाए. लेकिन जैसे ही वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे पूरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरनी शुरू हो गई. एक समय ऐसा लग रहा था कि इस मैच को बांग्लादेश की टीम बहुत आसानी से जीत लेगी लेकिन मैच के दौरान बारिश शुरू हो गई और फिर डकवर्थ लुईस मेथड के तहत रन और ओवर दोनों में कटौती की गई.

जिसके तहत बांग्लादेश की टीम को 16 ओवर में 150 रन का लक्ष्य दिया गया बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सके और इस तरीके से भारत ने इस मैच को 5 रनों से जीत लिया. विराट कोहली को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications