भारत की करारी हार के बाद IPL बैन करने की उठी मांग, ट्विटर पर फैन्स का फूटा गुस्सा

भारतीय टीम मैच में कहीं नजर नहीं आई
भारतीय टीम मैच में कहीं नजर नहीं आई

T20 World Cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद भारतीय टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब दूसरी टीमों के परिणाम पर भारतीय टीम का फैसला होगा। 8 विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया नेट रन रेट के मामले में भी पीछे चली गई है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 110 रनों का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए कीवी टीम ने 111 रन बनाए और आठ विकेट से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम के खाते में दो अंक आए और उनका सफर अब आसान नजर आ रहा है। भारतीय टीम की बुरी तरह हार के बाद फैन्स ने आईपीएल को बंद करने की मांग करते हुए ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी और गुस्सा जाहिर किया।

(भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मैच सिर्फ 8 विकेट से हारे, विराट बाबा एक और ज्ञानबाजी के लिए तैयार रहना)

(आईपीएल और मीडिया से हर साल वे काफी पैसा बनाते हैं, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उनके लिए कुछ नहीं है)

(विराट कोहली भारत के लिए पेटीएम ट्रॉफीज जीतने के लिए धन्यवाद)

(आईपीएल में हारने पर विराट कोहली रोते हैं और वर्ल्ड कप मैच में हारने पर च्वइंग गम चबाते हैं)

(भारतीय टीम इंटरनेशनल क्रिकेट ऐसे खेलती है जैसे सरकारी सैलरी पर काम कर रही है)

(कई सारे घरेलू मैचों का प्रभाव है, आपने पैसा प्राप्त किया लेकिन अच्छी टीम गंवा दी)

Quick Links