"भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी, इसमें कोई शक नहीं है"

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी और इसमें शक की कोई बात नहीं है।

दिनेश कार्तिक के मुताबिक आईपीएल की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट का काफी अनुभव हो गया है। जिससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दिनेश कार्तिक ने कहा,

14 साल हो गए हैं हमें टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए और इसका मतलब ये हुआ कि आईपीएल के भी 14 साल हो गए हैं। हमारे पास टी20 के कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। हर खिलाड़ी ने 150 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिससे अहम मौकों पर उन्हें काफी फायदा होगा। नाजुक मौकों पर आपको अनुभवी खिलाड़ियों की ही जरूरत होती है। इसलिए मुझे कोई शक नहीं है कि इंडियन टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि नॉकआउट मुकाबलों में किसी ना किसी प्लेयर को आगे आकर जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने आगे कहा,

सवाल ये है कि उस बड़े दिन पर किसी ना किसी को आगे आकर जिम्मेदारी उठानी होगी। जैसा कुछ साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था।

दिनेश कार्तिक ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बयान दिया था

इससे पहले दिनेश कार्तिक ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे 2007 टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा,

वो हमारे लिए काफी उतार-चढ़ाव वाला साल रहा। वेस्टइंडीज में हमें वनडे वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ तो चीजें बदलनी शुरू हुईं। भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वो बेहतरीन समय था। पूरी दुनिया टी20 वर्ल्ड कप को देख रही थी।

कार्तिक ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाए।

Quick Links