आयरलैंड (Ireland) की टीम ने वेस्टइंडीज (West Indies) को हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर 12 में जगह बना ली। विंडीज टीम इस हार के साथ ही आगे के सफर से वंचित हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आयरिश गेंदबाज गैरेथ डेलानी को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र किया। उन्होंने सुपर 12 में जाना एक सपना पूरा होना माना।
गैरेथ डेलानी ने कहा कि यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय दिन है, हम लाइन से ऊपर उठना चाहते थे और जिस फैशन में हमने इसे किया, वह अद्भुत था। हमारे स्पिन गेंदबाजी कोच (नाथन हॉरिट्ज़) एक योजना के साथ आए और हमने इसे सरल रखने की कोशिश की। यह हमारे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, ईमानदारी से कहूँ, तो हम बहुत खुश हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मैच में कैम्फर और डॉकरेल ने हमें इस स्थिति में पहुंचने में मदद की।
सुपर 12 में जाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम को यह मैच जीतना जरूरी था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पहले बैटिंग करते हुए विंडीज टीम ने 5 विकेट पर 146 रनों का स्कोर बनाया। आयरलैंड की टीम के लिए गैरेथ डेलानी ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। आयरिश टीम ने 1 विकेट पर 150 रन बनाते हुए सुपर 12 में प्रवेश कर लिया। ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली।