पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और इरफ़ान पठान मोहम्मद शमी के समर्थन में उतर आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ T20 Match में हारने के बाद शमी को ऑनलाइन गालियाँ दी गई थी। इसके बाद कई क्रिकेटरों ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है और इनमें आकाश चोपड़ा के अलावा अब इरफ़ान पठान भी शामिल हो गए हैं।
इरफ़ान पठान ने कहा कि मैं भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेला हूँ और हारने के बाद हमें कभी नहीं कहा गया कि पाकिस्तान चले जाओ। मैं कुछ सालों पहले की बात कर रहा हूँ। यह बकवास बंद होनी चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ऑनलाइन ट्रोल वे हैं जो पहले पुतले जलाते थे और खिलाड़ी के घरों पर पेंट-पत्थर फेंकते थे, अब इसमें ऑनलाइन प्रोफ़ाइल बिना तस्वीर और चेहरे के होती है। आकाश चोपड़ा के अलावा मोहम्मद शमी के लिए हरभजन सिंह ने भी लिखा कि हम शमी से प्यार करते हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने भी कहा कि आलोचना करना ठीक है लेकिन खिलाडिय़ों को गाली देना नहीं चाहिए। ये गेम है, उस दिन बेहतर टीम जीती। इन्ही क्रिकेटर्स ने इंडिया के लिए बहुत मैच जीते हैं पिचले कुछ सालों में। हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं ना!
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को हुए मुकाबले में भारतीयत टीम को 10 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाक टीम ने मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारियां खेली। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑनलाइन ट्रोल्स ने गालियाँ दी और कुछ अपशब्द भी कहे। इसके बाद भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी शमी के सपोर्ट में उतरे और ट्रोल करने वालों को जवाब दिया।