इंग्लैंड क्रिकेट टीम को T20 World Cup के अपने पहले वार्म-अप मैच में भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दुबई में खेले गए उस मैच में भारत ने सात विकेट से इंग्लिश टीम को हराया था। इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का मानना है कि भले ही उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली हो लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन ज्यादा खराब नहीं रहा था।
रॉय ने पहले वार्म-अप मैच को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा खेला क्योंकि वह हमारा पहला मैच था। हमारे कुछ खिलाड़ी बहुत लंबे समय के बाद खेल रहे थे और कुछ आईपीएल में खेले थे। इस हार के बाद हमारे कैंप में यह बात हुई कि हमें बहुत जल्दी सीखने की जरूरत है जैसा कि इस प्रतियोगिता में हर खेल मायने रखता है, हर गेंद मायने रखती है। इसलिए हमें बहुत जल्दी सीखना होगा।
विश्व कप में हिस्सा ले रही इंग्लिश टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। इन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थित पर जैसन रॉय ने अफसोस जताया है।
रॉय ने अपनी टीम पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पास टी-20 विश्व कप के लिए बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर नहीं हैं लेकिन हमारे पास टूर्नामेंट के लिए एक प्रभावशाली टीम है। सभी खिलाड़ी बहुत कठिन ट्रेनिंग कर रहे हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे इस अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि भारत से पहले वार्म-अप मैच में हारने के बाद इंग्लैंड ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया। वहीं सुपर-12 चरण में इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। टी-20 विश्व कप में इंग्लिश टीम अब तक सिर्फ एक बार चैंपियन बनी है और इयोन मोर्गन की कप्तानी में इस बार वह अपने खिताब में इजाफा करना चाहेगी। मोर्गन की फॉर्म भी चिंता का विषय है। मोर्गन ने भी कहा है कि खराब फॉर्म जारी रहती है तो वह खुद को टीम से बाहर कर लेंगे।