जोस बटलर ने आयरलैंड से हार के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

England v  Ireland - ICC Men
England v Ireland - ICC Men's T20 World Cup

दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक इंग्लैंड (England) को टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड (Ireland) ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस हार से निराश दिखे। उन्होंने अपनी टीम के खेल को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी।

जोस बटलर ने कहा कि मुझे लगता है कि शुरुआती 10 ओवरों में हम खराब थे और आयरलैंड को आगे जाने दिया। हम निरंतर नहीं रहे और उनको दोनों तरफ से स्कोर करने दिया। गेंदबाजी में मददगार परिस्थितियां थी हमारे पक्ष में सब था। टॉस जीतकर मौसम को देखते हुए गेंदबाजी का निर्णय लिया। हम इसका फायदा नहीं उठा पाए। हमने अंतिम 10 में ओवरों में अच्छा किया और आयरलैंड को 20-30 रन ही लेने दिए।

आगे बटलर ने कहा कि उन्होंने हमें दिखाया कि उस विकेट पर कैसे गेंदबाजी करनी है। मैं पहले ओवर में आउट हो गया, यह कभी भी आदर्श नहीं होता और हम शुरुआत हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट का अच्छा इस्तेमाल किया। बारिश तेज होती चली गई। हम टॉस जीतकर फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने हमें खेल के तीनों पहलुओं में मात दी और बेहतर टीम जीती। हम जानते हैं कि हमने यहां गलती की है और हम पर अधिक दबाव भी आया है। इससे आगे बढ़ने के लिए हमें एक गेम की आवश्यकता है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए आयरलैंड की टीम 157 रन बनाकर सिमट गई। आयरिश टीम के कप्तान एंड्रू बैलबर्नी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। जवाबी पारी में खेलते हुए 15वें ओवर की तीसरी गेंद तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 105 रन था। यहाँ से बारिश के बाद खेल रुका और इंग्लैंड की टीम 5 रनों से पिछड़ गई। आयरलैंड को यहाँ विजेता घोषित किया गया।

Quick Links