किरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021
Australia v West Indies - ICC Men's T20 World Cup 2021

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से हार के साथ ही वेस्टइंडीज का टी20 वर्ल्ड कप अभियान समाप्त हो गया। वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इसे निराशाजनक प्रदर्शन बताया। इसके अलावा उन्होंने कुछ क्षेत्रों में सुधार की बात भी कही।

किरोन पोलार्ड ने कहा कि मुझे लगता है कि कुल मिलाकर निराशाजनक अभियान रहा है। बल्लेबाजी उम्मीदों पर खरी उतरी है, गेंदबाजी अच्छी रही है। हम फील्डिंग के साथ भी बेहतर कर सकते थे। कुल मिलाकर हम काफी अच्छे नहीं थे। लेकिन मेरे लिए यह उस पीढ़ी/युग का अंत है जहां आपके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने न केवल कैरेबियाई बल्कि दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के लिए कुछ अच्छे काम किए हैं।

पोलार्ड ने कहा कि कभी-कभी एक टूर्नामेंट की बात आती है तो आप पूरी बात को समेटना नहीं चाहते हैं, लेकिन तर्कसंगत रूप से इन लोगों ने अपने लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और हम लोगों को बहुत गर्व है। जिस तरह से हमने टी20 क्रिकेट खेला है, उसके बारे में देखना होगा। हमारी टीम पावर हिटरों के लिए जानी जाती है जो विपक्षी टीमों का नुकसान करते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इन परिस्थितियों में टॉप चार के एक खिलाड़ी को अंत तक खड़ा रहकर खेलना होता है। आते ही गेंदों को हिट करना मुश्किल रहा है। इस पर हमें बेहतर करने की जरूरत होगी और अभी हमें नींव से शुरुआत करनी होगी।

वेस्टइंडीज के कप्तान ने यह भी कहा कि जिन्होंने हमारा समर्थन किया, उन सभी को धन्यवाद। हमने एक टीम के रूप में कैरेबियाई दर्शकों को निराश किया लेकिन उनको भी धन्यवाद। माफ़ी चाहते हैं लेकिन जीवन चलता रहता है। बहुत बहुत आभार।

उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज की टीम को सुपर 12 में खेले गए सभी पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज करने का मौका मिला। उनका अभियान काही खराब रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now