ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने आईपीएल (IPL) के सस्पेंड होने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चैपल ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त जो हालात इंडिया में हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो सकता है या फिर भारत से बाहर उसका आयोजन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित करना पड़ा था। लीग स्टेज में केवल 29 मुकाबले ही हुए थे। कई प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने की वजह से आईपीएल को पोस्टपोन करना पड़ा। अब बीसीसीआई बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए संभावित विंडो की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों हो रहे हैं फ्लॉप
आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर इयान चैपल का बयान
ईएसपीएन क्रिकइन्फो में लिखे अपने कॉलम में इयान चैपल ने कहा "कोरोना वायरस और उससे होने वाली मौतों की वजह से आईपीएल 2021 को पोस्टपोन करना पड़ा। इसमें हिस्सा लेने वाले कई सारे प्लेयर्स भी पॉजिटिव पाए। इससे इस गेम की अतिसंवेदनशीलता का पता चलता है। इस तरह के हालात में आईपीएल का सस्पेंशन एक उदाहरण है। इससे टी20 वर्ल्ड कप इवेंट पर भी असर पड़ सकता है। ये पोस्टपोन हो सकता है या फिर इसे भारत से बाहर आयोजित कराना पड़ेगा।"
आईपीएल 2021 के सस्पेंड होने के बाद कई जगहों से इसके आयोजन के ऑफर आ रहे हैं। इंग्लैंड के 4 काउंटी क्लबों ने आईपीएल आयोजन की इच्छा जताई थी। वहीं इसी तरह का ऑफर श्रीलंका से भी आया था। जबकि इंग्लैंड के कुछ प्लेयर्स का कहना है कि बचे हुए मुकाबलों का आयोजन इंग्लैंड में ही हो।
ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल ने नए गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया