पार्थिव पटेल ने नए गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
पार्थिव पटेल और अर्जन नागवासवाला
पार्थिव पटेल और अर्जन नागवासवाला

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला (Arzan Nagwaswalla) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अर्जन नागवासवाला भी गुजरात से आते हैं और पार्थिव पटेल के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने अर्जन को लेकर खुशी का इजहार किया है।

Ad

गुजरात के डोमेस्टिक क्रिकेट के सबसे सफल प्लेयर्स में से एक पार्थिव पटेल ने नागवासवाला की काफी तारीफ की। उन्होंने बताया कि अर्जन के पास 135 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कराने की क्षमता है और वो गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिग्गज बल्लेबाज को बनाया जा सकता है श्रीलंका वनडे टीम का अगला कप्तान

अर्जन नागवासवाला को लेकर पार्थिव पटेल का बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पार्थिव पटेल ने कहा "मैं उनके लिए काफी खुश हूं। ये देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में 3-4 साल के अच्छे प्रदर्शन का ईनाम उन्हें दिया गया है। पिछले 2-3 सीजन से वो जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। वो 135 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं और स्विंग भी करा सकते हैं। वो एक छोटे से गांव से आते हैं और वहां से अहमदाबाद पहुंचने के लिए लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते हैं। कुल मिलाकर वो कड़ी मेहनत करके और फर्स्ट क्लास क्रिकेट अच्छी तरह से खेलकर आए हैं।"

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा है, जिनमें अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला का नाम शामिल है।

अर्जन नागवासवाला ने अभी तक कुल मिलाकर 16 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 22.53 की औसत से 62 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें: "अगर पीएसएल के मुकाबले जून में नहीं हुए तो टूर्नामेंट कैंसिल हो सकता है"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications