टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) समाप्त हुए कुछ दिन हो गए हैं लेकिन बातें अब भी चल रही हैं। टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद इंग्लैंड के सैम करन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। इस पुरस्कार की दौड़ में कई नाम थे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली (Virat Kohli) को इस अवॉर्ड का हकदार माना है। पोंटिंग का मानना है कि कोहली को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था।
सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड नहीं मिला। इंग्लैंड के सैम करन ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि उनके लिए कोहली ही 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के धाकड़ प्रदर्शन को देखते हुए उनको आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ के अवॉर्ड से नवाज़ा था। विराट कोहली को फैन्स ने वोट भी किये थे और उन्होंने इस इनाम के लिए सभी को धन्यवाद भी कहा था।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। कोहली की धाकड़ पारी के कारण टीम इंडिया ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम उस मैच में हार के करीब थी लेकिन कोहली ने पासा पलटते हुए टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई। टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। उन्होंने 296 रन इस टूर्नामेंट में बनाए और टॉप पर भी रहे।