टी20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड शेड्यूल

Last Modified Nov 14, 2022 16:26 IST



ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के T20 वर्ल्ड कप में आठवीं बार न्यूजीलैंड की टीम T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी। अब तक न्यूजीलैंड की टीम ने कुल 38 मैच खेली है। जहां पर न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 मैचों जीत दर्ज की है, वहीं 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मैच ऐसे भी रहे हैं, जिनका कोई परिणाम नहीं निकला।


न्यूजीलैंड के जीत का प्रतिशत 56।75 है। 2021 के T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था।


एक बार फिर से 2022 की T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के पास मौका था कि वह फाइनल में जगह बनाएं लेकिन न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में हार गई। न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया


T20 वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड शेड्यूल

तिथि बनाम परिणाम स्टेडियम
22 अक्टूबरन्यूज़ीलैंड वर्सेस आस्ट्रेलिया 9 विकेट से न्यूज़ीलैंड की जीतसिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया
26 अक्टूबरन्यूजीलैंड वर्सेस अफ़गानिस्तान परिणाम रहितमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया
29 अक्टूबरश्रीलंका वर्सेस न्यूजीलैंड65 रनों से न्यूजीलैंड की जीतसिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया
1 नवम्बर न्यूज़ीलैंड वर्सेस इंग्लेंड 20 रनों से इंग्लैंड को जीतब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड
4 नवंबर न्यूज़ीलैंड वर्सेस आयरलैंड 35 रनों से न्यूजीलैंड की जीत एडिलेड ओवल
9 नवंबर न्यूज़ीलैंड वर्सेस पाकिस्तान - सेमीफाइनल 7 विकेट से पाकिस्तान की जीत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड



ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड T20 वर्ल्ड कप फाइनल 2021



न्यूजीलैंड की टीम पहली बार 2021 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जगह बनाने में कामयाब हुई थी और न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना था, लेकिन इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया था।


दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग करना पड़ा। जहां पर न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही आसानी से 2 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया।


न्यूजीलैंड 172/4

बैट्समैन रन गेंद
मार्टिन गुप्टिल 2835
डेरेल मिचेल 1111
केन विलियम8548
ग्लेन फिलिप्स 1817
जेम्स नीशम137



दोनों कप्तानों के बीच ट्रांस हुआ और सिक्के ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच का साथ दिया। कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया।


न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत मार्टिन गुप्टिल डेरेल मिचेल करने आए। मार्टिन गुप्टिल इस मैच में काफी रक्षात्मक रूप से पारी को आगे बढ़ाना चाहते थे। जिसकी वजह से उनकी काफी धीमी शुरुआत हुई। वहीं दूसरे छोर पर डेरेल मिचेल शुरुआत से ही आतिशी पारी खेलना की शुरुआत कर दिया लेकिन उनकी यह पारी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और 8 गेंदों में मात्र 11 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए।


उसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए केन विलियमसन और मार्टिन गुप्टिल के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई दोनों ने मिलकर 48 रन जोड़े।


वहीं न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 48 गेंदों में 85 रन की शानदार पारी खेली उनकी इस पारी में 3 छक्के और 10 चौके शामिल हैं। दूसरी तरफ पारी की शुरुआत करने आए, मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों का सामना करके मात्र 28 रन बनाए।


इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 17 गेंदों में 18 रन और जेम्स नीशम नोट रहते हुए 7 गेंदों में 13 रन बनाए और इस तरीके से न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए।


आस्ट्रेलिया 173/2

बैट्समैन रन गेंद
डेविड वॉर्नर 5338
एरोन फिंच57
मिशन मार्स7750
ग्लेन मैक्सवेल 2818


लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरुआत में ही एरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट की यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। एरोन फिंच ने 7 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 5 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर के बीच काफी कमाल की साझेदारी हुई।


डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्स ने मिलकर न्यूजीलैंड से इस मैच को छीन लिया और दोनों के बीच 92 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई।


107 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में गिरा। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों का सामना किया जिसमें 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 53 रन बनाए।


इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग करने आए। ग्लेन मैक्सवेल नॉटआउट रहते हुए 18 गेंदों में 28 और मिशन मार्स नॉटआउट रहते हुए 50 गेंदों में 77 रन की पारी खेली और इस तरीके से ऑस्ट्रेलिया की टीम 18।5 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए।


2021 के T20 वर्ल्ड कप के लिए डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, वही फाइनल मैच के लिए मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।