T20 World Cup का 36वां मुकाबला शुक्रवार को न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। कल के डबल हेडर का यह पहला मैच होगा। सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड की टीम इसे बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। नेट रन रेट को भी ध्यान में रखना होगा। दूसरी तरफ नामीबिया की टीम अपना बेस्ट देने का प्रयास करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इस टीम ने बेहतरीन मुकाबला किया था। ऐसे में एक बार फिर से वे कुछ उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम में मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा गेंदबाजी भी सुदृढ़ दिखाई दे रही है। ऐसे में नामीबिया के लिए मुकाबला बिलकुल भी आसान नहीं कहा जा सकता है। देखना होगा कि नामीबिया की टीम कैसा खेल दिखाती है। उनके लिए डेविड विएसे ने टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी उनसे उम्मीद की जा सकती है। कीवी टीम के लिए लेग स्पिनर इश सोढ़ी ने गेंदबाजी में अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाया है। नामीबिया के बल्लेबाजों के लिए वह खतरा हो सकते हैं। फेवरेट की बात की जाए तो निश्चित रूप से न्यूजीलैंड की टीम बड़ी टीम है इसलिए उनका पलड़ा ही भारी कहा जाएगा।
संभावित एकादश
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, डेवन कॉनवे, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान
पिच और मौसम की जानकारी
शारजाह की पिच धीमी रहेगी और स्पिनरों के लिए इसमें मदद भी होगी। तेज गेंदबाजों के पास भी धीमी गति की गेंदों के साथ गेंदबाजी करते हुए मदद हासिल करने का मौका रहेगा। पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। दोपहर में मैच होने के कारण गर्मी की भूमिका देखने को मिल सकती है।
NZ vs NAM मैच का सीधा प्रसारण
न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।