PAK vs SCO: T20 World Cup 2021 के 41वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

पाकिस्तान की टीम को फेवरेट माना जाएगा
पाकिस्तान की टीम को फेवरेट माना जाएगा

T20 World Cup में पहले ही सेमीफाइनल में पहुँच चुकी पाकिस्तानी टीम का अगला मैच रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होना है। इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा ही भारी कहा जाएगा। पाक टीम ने अब तक खेले सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की है और वे अंतिम मैच में भी विजय हासिल करते हुए आगे जाना चाहेंगे। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है। पिछले मैच में उन्हें भारत के खिलाफ बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। सुपर 12 में इस टीम को एक बार भी जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है।

पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्हें इस मैच में अभ्यास का अच्छा मौका मिलेगा। इसके अलावा बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका भी पाक टीम के पास रहेगा। गेंदबाजी में भी पाकिस्तान की फॉर्म धाकड़ रही है। ऐसे में स्कॉटलैंड के लिए कुछ भी सही होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि स्कॉटलैंड के लिए भी इस मुकाबले में सीखने के लिए काफी कुछ रहेगा। एक बड़ी टीम के साथ खेलने से उनके मनोबल में वृद्धि जरुर होगी। निश्चित रूप से स्कॉटलैंड की टीम का पलड़ा कमजोर है।

संभावित एकादश

Pakistan

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ

Scotland

काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, एलिस्डेयर इवांस, ब्रैड व्हील

पिच और मौसम की जानकारी

शारजाह में पिच अन्य मैदानों की तुलना में धीमी होती है लेकिन पिछले कुछ मैचों में यहाँ रन भी बनते हुए देखे गए हैं। पिच में स्पिनरों की अहम भूमिका हो सकती है लेकिन सेट होने के बाद बल्लेबाज रन बना सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच में ऐसा हुआ है। पहले खेलते हुए 160 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा। शाम के समय मुकाबला होने की वजह से ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है।

PAK vs SCO मैच का सीधा प्रसारण

पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links