NZ vs SCO: T20 World Cup 2021 के 32वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी है
कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी है

T20 World Cup में बुधवार को न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला होगा। डबल हेडर का यह पहला मैच होगा। न्यूजीलैंड की टीम को मैच में आगे कहा जा सकता है। पाकिस्तान एक खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को हराते हुए शानदार वापसी की थी। स्कॉटलैंड की टीम के लिए कुछ भी सही नहीं गया है। उन्हें पराजय का सामना ही करना पड़ा है। सुपर 12 में उनके खेल में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। न्यूजीलैंड की टीम को हराना स्कॉटलैंड के लिए नामुमकिन तो नहीं कहा जा सकता लेकिन मुश्किल जरुर होगा।

भारत को हराने के बाद कीवी टीम रिलैक्स महसूस कर रही होगी और अगले सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम के पास केन विलियमसन, मार्टिन गप्टिल, डैरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बैटिंग में टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। गेंदबाजी में इश सोढ़ी ने अपनी स्पिन से प्रभावित किया है। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं। ऐसे में कीवी टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आती है। न्यूजीलैंड की टीम अपनी नेट रन रेट को और ज्यादा अच्छा करना चाहेगी।

संभावित एकादश

New Zealand

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, डैरिल मिचेल, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, डेवन कॉनवे, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी

Scotland

काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, जोश डेवी, ब्रैड व्हील

पिच और मौसम की जानकारी

डबल हेडर का पहला मैच होने के कारण यह दोपहर में खेला जाएगा और इसमें ओस की समस्या देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है लेकिन बैटिंग के लिए भी पिच बेहतर रहेगी। पहले खेलते हुए 150 से ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच में जीतने की संभावना बनाई जा सकती है।

NZ vs SCO मैच का सीधा प्रसारण

न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन