OMN vs SCO: T20 World Cup 2021 के 10वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

ओमान के लिए जीत हासिल करना जरूरी है
ओमान के लिए जीत हासिल करना जरूरी है

T20 World Cup में दसवां मैच ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। सुपर 12 में जाने के लिए ओमान के लिए यह अहम मैच होगा। स्कॉटलैंड ने पहले ही अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है और ग्रुप बी में टॉप स्थान हासिल किया है। ओमान की टीम अच्छे नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद सुपर 12 की दौड़ दिलचस्प हो जाएगी।

ओमान ने बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत अच्छी की थी लेकिन बाद में बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। देखना होगा कि स्कॉटलैंड के खिलाफ किस रणनीति के साथ वे मैदान पर उतरते हैं। इस बीच स्कॉटलैंड के खेल की तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने हर विभाग में जान लगाई है और जीत का जज्बा भी देखने को मिला है। ओमान जीत हासिल करते हुए सुपर 12 का रास्ता तय कर सकता है लेकिन उन्हें हर विभाग में धाकड़ खेल दिखाने की आवश्यकता होगी। घरेलू मैदान होने से उनको निश्चित रूप से फायदा होना चाहिए। बांग्लादेश की टीम भी इस मैच पर अपनी नजरें बनाकर रखेगी।

संभावित एकादश

Oman

ज़ीशान मक़सूद (कप्तान), नसीम ख़ुशी, आकिब इल्यास, कश्यप प्रजापति, जतिंदर सिंह, संदीप गौड़, अयान खान, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, मोहम्मद नदीम, फ़य्याज़ बट्ट

Scotland

काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, जोश डेवी

पिच और मौसम की जानकारी

अल अमेरात की पिच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही मदद देखी गई है। बल्लेबाज टिकने के बाद बड़े शॉट जड़ सकते हैं वहीँ स्पिन गेंदबाज बड़े मैदान पर फायदा उठा सकते हैं। तेज गेंदबाज गति में मिश्रण करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। 150 से ज्यादा का स्कोर उचित कहा जा सकता है। शाम के समय मैच होने के कारण गर्मी का प्रभाव ज्यादा नहीं रहे।दश

OMN vs SCO मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन