PAK vs NAM: T20 World Cup 2021 के 31वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है
पाकिस्तान का पलड़ा इस मैच में भारी है

Ad

T20 World Cup में मंगलवार को डबल हेडर का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। जिस तरह से पाकिस्तान ने तीनों मैचों में अब तक जीत दर्ज की है, उसे देखते हुए उन्हें नामीबिया के खिलाफ खेलते हुए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। टीम की बेंच स्ट्रेंथ को मौका देने का मौका भी पाकिस्तान की टीम के पास होगा। नामीबिया की टीम को अपना बेस्ट देते हुए मैच में पाकिस्तान को टक्कर देने का प्रयास करना होगा।

नामीबिया ने सुपर 12 चरण में एक मैच जीता भी है। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनके पास खुद को साबित करने और खेल में सुधार करना का मौका रहेगा। पाक के खिलाफ खेलने से टीम के मनोबल में भी वृद्धि होगी। अगर वे पाकिस्तान को हराते हैं, तो इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर होगा। हालांकि इसके लिए उन्हें बेस्ट देते हुए उत्कृष्ट क्रिकेट खेलना होगा। पाकिस्तान की टीम हर विभाग में नामीबिया से काफी आगे है।

संभावित एकादश

Pakistan

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, आसिफ अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ

Namibia

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस

पिच और मौसम की जानकारी

अबू धाबी में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है लेकिन इस पर स्पिनरों की भूमिका देखने को मिल सकती है। बाद में बैटिंग करना आसान होगा और शाम के समय ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है। पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का स्कोर अच्छा कहा जा सकता है। तेज गेंदबाजों के पास गति में मिश्रण करते हुए बेहतर प्रदर्शन का मौका रहेगा।

PAK vs NAM मैच का सीधा प्रसारण

पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications