पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से हराते हुए T20 World Cup के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम पाकिस्तान बन गई। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 189 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके बाद गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को 5 विकेट पर 144 रन के कुल स्कोर पर ही रोक दिया। इस तरह से पाकिस्तान ने लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। रिजवान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। पाकिस्तान की टीम के सेमीफाइनल में जाने को लेकर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आई।
(नामीबिया की टीम 8 नवम्बर को असली खतरा बनने वाली है)
(पाकिस्तान की टीम को बधाई लेकिन नामीबिया ने भी अच्छा खेला)
(पूरा मैच एक तरफ और डेविड विएसे का छक्का एक तरफा, यह बड़ा हिट था मैन)
(ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जाने वाली पाकिस्तान पहली टीम बनी)
(लगातार चार जीत, पाकिस्तान निश्चित रूप से वर्ल्ड में एक शानदार प्रभाव छोड़ रही है)
(एक और मैच, एक और जीत, पाकिस्तान को बधाई)
(बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए दिल और मैच दोनों जीते हैं)
(दोनों टीमें अच्छा खेली, पाकिस्तान की अच्छी बैटिंग और नामीबिया का मुकाबला करने की स्पिरिट)