पाकिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराते हुए लगातार पांचवीं जीत इस टी20 वर्ल्ड कप में अर्जित की है। बाबर आजम के अर्धशतक के बाद शोएब मलिक ने भी अर्धशतक जड़ा। मलिक ने 18 गेंद में फिफ्टी पूरी करते हुए केएल राहुल की बराबरी की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 189 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 6 विकेट पर 117 रन ही बना पाई। इस तरह पाक ने एक और बेहतरीन जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। इस जीत के बाद ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(भारतीय टीम द्वारा नामीबिया को वॉक ओवर देना चाहिए)
(पाकिस्तान ने सभी पांच मैचों में जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 चरण समाप्त किया, बाबर आजम और शोएब मलिक अक शानदार खेल)
(संन्यास से पहले शोएब मलिक का शानदार टूर्नामेंट चल रहा है)
(अब ट्रॉफी हमारी होनी चाहिए, उस पल का इंतजार है)
(अब तक अविजित, 72 रनों की क्या शानदार जीत रही है)
(लगातार पांचवीं जीत, अब हम ट्रॉफी में भी जीत दर्ज करेंगे)
(नासिर हुसैन के अनुसार पाकिस्तान को इन परिस्थितियों में हराना मुश्किल है)
(पाकिस्तान ने टॉप पर फिनिश किया और टूर्नामेंट में अब तक अविजित रही है)