भारत (India) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के हेड रमीज़ राजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। राजा ने अपनी टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह क्रिकेट का गेम है जो क्रूर भी हो जाता है और अनुचित भी हो जाता है। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया।
रमीज़ राजा ने लिखा कि क्लासिक, आप कुछ जीतते हैं, आप कुछ हारते हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह खेल क्रूर और अनुचित हो सकता है। बल्ले और गेंद से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। आपके प्रयास पर बहुत गर्व है।
टीम इंडिया की जीत का क्रेडिट विराट कोहली के अलावा उस साझेदारी को भी जाता है जो हार्दिक पांड्या और कोहली के बीच हुई थी। 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और कोहली ने मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की और शतकीय भागीदारी की। हालांकि अंतिम ओवर में पांड्या के आउट होने पर टीम एक बार फिर से दबाव में आ गई थी। कार्तिक भी इस ओवर में आउट हुए थे लेकिन कोहली ने नो बॉल पर छक्का जड़ते हुए जीत की उम्मीदें बनाए रखीं।
अंतिम गेंद पर भारतीय टीम को जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन नवाज़ ने एक वाइड देते हुए काम आसान कर दिया। इसके बाद अश्विन ने सिंगल लेते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन की नाबाद पारी खेली। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया।