"अश्विन टी20 क्रिकेट में खेलने के लायक नहीं हैं," पाकिस्तान के खिलाड़ी का बयान

England & India Training Sessions
England & India Training Sessions

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ और टीम इंडिया सेमीफाइनल में खेलकर बाहर हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को टीम में लेने को लेकर भी बयानबाजी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह टीम में लेने के लायक नहीं थे।

अपने यूट्यूब चैनल पर कनेरिया ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लायक नहीं थे। वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। उन्हें सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए। विराट कोहली ने सही काम किया जब वह कप्तान थे, अश्विन को केवल लंबे प्रारूप के लिए रिजर्व किया। टी20 क्रिकेट उनके बस की बात नहीं है। ऑफ स्पिनर होने के बाद भी वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते।

India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup
India v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

कनेरिया ने ऋषभ पन्त को खिलाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर पन्त को लेकर गए थे तो उपयोग करना चाहिए था। उनको खेलने के लिए ऊपर भेजना चाहिए था। केएल राहुल के आउट होने के बाद पन्त को खेलने के लिए भेज देना था। अगर पन्त को 19वें ओवर में खेलने का मौका मिल रहा है, तो क्या मिलने वाला है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 10 विकेट से बड़ी हार मिलने के बाद भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया इस तरह पराजित होकर बाहर होगी। अब टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग भी उठ रही है। देखना होगा कि आने वाले समय में टीम इंडिया में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।

Quick Links