रविन्द्र जडेजा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और स्कॉटलैंड को 85 रन पर आउट करने में योगदान दिया। उन्हें मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया। अपनी गेंदबाजी को लेकर जडेजा ने कुछ अहम बातें कही है।
प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा कि मैं आज इस ट्रैक पर गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ऑड बॉल टर्न कर रही थी, मुझे बहुत मजा आ रहा था। पहला (बेरिंगटन का विकेट) खास था, जब भी आप किसी बल्लेबाज को टर्निंग बॉल से आउट करते हैं, तो वह हमेशा खास होता है।
आगे जडेजा ने कहा कि हम अच्छे ब्रांड की क्रिकेट खेलना चाहते थे। हर कोई जानता है कि हमें अपने नेट रन-रेट को बढ़ाने के लिए बड़े अंतर से जीतना था, हम अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेलना चाहते थे और मैदान पर अपना सौ फीसदी देना चाहते थे। सब खुश हैं, एक और गेम बाकी है, उम्मीद है कि हम इसी तरह खेलेंगे। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता। टी20 फॉर्मेट में हमें इस तरह खेलना होगा, यह पक्का है।
गौरतलब है कि स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन का मामूली स्कोर बनाया और पूरी टीम आउट हो गई। भारतीय टीम को नेट रन रेट बेहतर रखने के लिए 43 गेंद में जीत दर्ज करनी थी और टीम इंडिया ने यह 39 गेंद में ही कर दिया। केएल राहुल ने 19 गेंद में 50 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेली। दोनों ने तूफानी शुरुआत करते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने में मदद की। टीम इंडिया का नेट रन रेट अब बेहतर हो गया है। न्यूजीलैंड को अगले मैच में अफगानिस्तान की टीम हरा देती है, तो भारत को फायदा होगा।