T20 World Cup में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम (Indian team) में कुछ बदलाव देखने को मिले। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम में नहीं हैं और इशान किशन को शामिल किया गया। इसके पीछे भारतीय कप्तान ने कारण भी बताया। विराट कोहली ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने पीठ में ऐंठन की शिकायत की थी और बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनको आराम करने की सलाह दी।इस बीच केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने एडम मिल्ने को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जबकि भारत ने चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह इशान और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। दोनों टीमें पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती गेम में हार के बाद इस सुपर 12 मुकाबले में आए हैं।विराट कोहली ने टॉस पर कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ही लेते। पिछले गेम से हमने सीख ली है और 20-25 रन अतिरिक्त बनाने होंगे, हमारे हाथ में विकेट भी है। हमारे पास विकेट लेने के लिए गेंदबाजी लाइन-अप है, लेकिन जब आपके पास बोर्ड पर रन नहीं होते हैं तो एक साझेदारी गेम को आपसे दूर ले जा सकती है।BCCI@BCCI3⃣, 2⃣, 1⃣ & LET'S GO! #TeamIndia #T20WorldCup #INDvNZ Follow the match ▶️ bit.ly/IndvNZ-T20WC7:30 AM · Oct 31, 202120581683⃣, 2⃣, 1⃣ & LET'S GO! #TeamIndia #T20WorldCup #INDvNZ Follow the match ▶️ bit.ly/IndvNZ-T20WC https://t.co/hmH3zebJSlभारतीय टीम के ओपनिंग स्लॉट में भी बदलाव देखने को मिला। रोहित शर्मा की जगह इशान किशन को ओपनर के तौर पर खेलने के लिए भेजा गया। हालांकि यह रणनीति काम नहीं आई और इशान किशन 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो विकेट जल्दी हासिल किये। इसके बाद रोहित शर्मा भी आउट हुए। रोहित को नम्बर तीन पर खेलने के लिए भेजा गया था। पिछले मैच में पराजय का दबाव भारतीय टीम के ऊपर साफ़ नजर आया। हालांकि टीम इंडिया के पास लम्बी बैटिंग लाइन-अप इस मैच में दिखाई दी है।