टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारतीय टीम के मैच के दौरान हारिस रऊफ की गेंदों पर विकेट कोहली के बल्ले से आए छक्कों को लेकर अब तक बातें हो रही हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर अब रिकी पोंटिंग ने भी बयान दिया है। पोंटिंग ने कहा कि उन छक्कों को टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में याद रखा जाएगा।
पोंटिंग ने कहा कि शायद कोहली के शॉट्स से आए छक्कों को सबसे ज़्यादा याद किया जाएगा और इनके बारे में बात की जाएगी। मैं सफेद गेंद क्रिकेट में नहीं तो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के यादगार शॉट इनको मनाता हूँ।
पोंटिंग ने आगे कहा कि वह गेंद की उछाल के टॉप पर खड़े हो गए और उसमें कुछ हद तक कौशल शामिल है, लेकिन आपको उस तरह के शॉट में शामिल ताकत को भी देखना होगा। वह सारी ताकत उनके अंदर से आई थी। आपके पास एक स्थिर आधार है और वहां से उस शॉट को बनाने और खेलने की शक्ति आपके अंदर से आती है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिलाने का पूरा क्रेडिट विराट कोहली को ही जाता है। कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली। उन्होंने अंतिम तीन ओवरों में आवश्यक 48 रनों को बनाते हुए टीम इंडिया को एक रोमांचक जीत दिलाई।
इसके बाद भी उनके बल्ले से रन आए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक तीन बार अर्धशतक जमाए हैं। कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और टीम इंडिया के लिए यह अच्छा संकेत है।