मोहम्मद शमी को क्यों दिया गया अंतिम ओवर, रोहित शर्मा ने बताई पूरी कहानी

शमी ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी
शमी ने एक ही ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) में अपने पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हराते हुए बेहतरीन शुरुआत की। भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे, उन्होंने अंतिम ओवर में 3 विकेट झटके। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनको अंतिम ओवर देने का कारण बताया।

रोहित शर्मा ने कहा कि मुझे लगा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, अंत में हम 10-15 रन और जोड़ सकते थे। हम हमेशा चाहते हैं कि एक सेट बल्लेबाज अंत तक बना रहे, सूर्या ने ऐसा किया। कुल मिलाकर अच्छी उछाल के साथ एक शानदार बल्लेबाजी का प्रयास रहा, एक ऐसी पिच थी जहां आप अपने शॉट्स पर भरोसा कर सकते हैं। आपको इस तरह के मैदानों पर बल्लेबाजी करने में होशियार होना चाहिए। आप गेंदों को गैप में धकेलना नहीं भूल सकते, एक ओवर में 8-9 रन बनाना काफी प्रभावी योजना हो सकती है। यह हमारे लिए बहुत अच्छा अभ्यास मैच था।

भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि सुधार की गुंजाइश है, लेकिन मैं गेंदबाजों से अधिक निरंतरता चाहता हूं। आपको चीजों को सरल रखने और डेक को जोर से मारने की जरूरत है। कुल मिलाकर हमारे लिए अच्छा गेम था, उनकी (फिंच-मैक्सवेल) अच्छी साझेदारी थी और इसने हम पर दबाव डाला। शमी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक ओवर देना चाहते थे। मैं उनको अंतिम ओवर देकर चुनौती देना चाहता था और आपने देखा उन्होंने किया किया।

T20 WC Warm-up. India Won by 6 Run(s) bit.ly/INDVAUS-T20WC-… #INDvAUS #T20WorldCup

भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए धाकड़ प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने फिफ्टी जमाई। उनके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी कुछ ऐसा ही किया। दिनेश कार्तिक ने भी उचित योगदान दिया और भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 रन बनाए। अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। शमी ने तीन खिलाड़ी आउट किये और एक रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 180 पर समेट दिया। शमी ने एक ही ओवर डाला और 3 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by निरंजन
2 comments