टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबले में अंतिम ओवर के दौरान कुछ चीजें देखने को मिली। फ्री हिट को डेड बॉल देने की मांग भी उसमें से एक है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने मामले को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नसीहत दी है।
यूट्यूब पर इस घटना का जिक्र करते हुए सलमान बट ने कहा कि खिलाड़ियों को इस तरह की चीजों के लिए क्लास लेनी चाहिए। मैच के दौरान इस तरह काफी कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि अपने सवालों को पहले ही क्लियर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाक खिलाड़ियों को नियम पता होने चाहिए। हमारे पास अलीम दार और हसन रजा जैसे अम्पायर मौजूद हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली के खिलाफ मोहम्मद नवाज़ की गेंद के दौरान ऐसा हुआ था। अंतिम ओवर में यह गेंद फ्री हिट थी। कोहली इसे खेलने से चूक गए थे और गेंद विकेट पर लगने के बाद तेजी से थर्डमैन सीमा रेखा की तरफ चली गई। फील्डर के पहुँचने तक कोहली और कार्तिक ने तीन रन दौड़कर पूरे किये। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी अम्पायर के पास जाकर रनों के बारे में पूछने लगे। हालांकि अम्पायर ने बाई के रूप में तीन रन भारतीय टीम को दिए।
मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के बाद भी कुछ लोग इस गेंद को डेड बॉल देने की मांग करते रहे। इनमें ब्रैड हॉग जैसे नाम भी शामिल थे। हालांकि आईसीसी नियमों के अनुसार बल्ले को बिना टच किये गेंद स्टंप्स में लगे तो रन बाई के होंगे और बल्ले से टच करने के बाद गेंद विकेटों पर लगे तो बल्लेबाज के खाते में रन जाएंगे। फ्री हिट होने के कारण रन आउट के अलावा अन्य किसी भी तरह से आउट होने की संभावना नहीं होती लेकिन रन जरुर जुड़ते हैं।