T20 World Cup: शाहीन अफरीदी और फखर जमान ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम से जुड़े, PCB ने जारी किया वीडियो

Ankit
अफरीदी और फखर जमान पाकिस्तानी टीम से जुड़े
अफरीदी और फखर जमान पाकिस्तानी टीम से जुड़े

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और शीर्षक्रम के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम से जुड़ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते टीम के साथ नहीं थे और अब फिट होकर टीम के साथ शामिल हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसको लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।

लगभग तीन मिनट की वीडियो में देखा जा सकता है कि इन दोनों खिलाड़ियों के टीम से जुड़ने पर उनके साथी खिलाड़ियों में खुशियों का माहौल है। शाहीन इस साल की शुरुआत में गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए घुटने को चोटिल कर बैठे थे। उसके बाद से उन्होंने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। कुछ द्विपक्षीय मैचों को मिस करने के अलावा वह एशिया कप 2022 में भी नहीं खेल सके थे। उन्होंने हाल ही में अपना रिहैब पूरा किया है, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ फिर से मिले हैं।

🦅🇵🇰🫂@iShaheenAfridi and @FakharZamanLive reunite with Pakistan's #T20WorldCup squad in Brisbane 🤗#WeHaveWeWill https://t.co/aL5dZRtj0M

जहां तक फखर का सवाल है, शुरुआत में उन्हें टीम में रिजर्व के तौर पर चुना गया था। हालांकि, उन्हें लेग स्पिनर उस्मान कादिर की जगह मुख्य टीम में जोड़ लिया गया है। वह आखिरी बार एशिया कप 2022 में खेलते हुए चोटिल हुए थे।

हालांकि, शीर्षक्रम के बल्लेबाज फखर ब्रिस्बेन के गाबा में सोमवार, 17 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। दूसरी ओर शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट घोषित किया गया है। पाकिस्तान ब्रिस्बेन में इसी स्थान पर अपने दूसरे अभ्यास मैच में मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान से भिड़ेगा।

इन दो अभ्यास मैचों के बाद पाकिस्तान अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ करेगा। ऐसे में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाले मुकाबले में कड़ी चुनौती मिलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment