T20 World Cup में बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन हेमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शाकिब टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनके बाहर होने पर बांग्लादेश की टीम को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। हालांकि शाकिब की चोट कितनी गहरी है, इसके बारे में फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश के मुख्य फ़िजिशिएन ने कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान शाकिब के बाएं निचले हिस्से में खिंचाव आ गया था। क्लिनिकल टेस्ट में यह ग्रेड 1 की तीव्रता की चोट के रूप में डायग्नोस किया गया था। वह टूर्नामेंट के अगले दो मैचों के लिए बाहर रहेंगे और अगले रिव्यू तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।सुपर 12 चरण में बांग्लादेश की टीम पहले ही तीन मैचों में पराजित हो गई है। ऐसे में अब शाकिब के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन ने हाल ही में अपने विकेटों की संख्या 40 तक पहुंचाई थी। उन्होंने इस मामले में शाहिद अफरीदी और लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया था।Sportskeeda India@Sportskeeda🚨JUST IN🚨Big blow for 🇧🇩 as Shakib Al Hasan has been ruled out of the T20 World Cup due to a hamstring injury.#T20WorldCup #Bangladesh6:41 AM · Oct 31, 2021984🚨JUST IN🚨Big blow for 🇧🇩 as Shakib Al Hasan has been ruled out of the T20 World Cup due to a hamstring injury.#T20WorldCup #Bangladesh https://t.co/iiplBr5FJuटी20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया था। गेंदबाजी के अलावा वह बैटिंग में भी बांग्लादेश के लिए बेहतर कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में माने जाने वाले शाकिब अल हसन ने इस टीम को कई मुकाबले अकेले जिताए हैं।बांग्लादेश की टीम सुपर 12 चरण में उम्मीद के अनुरूप खेल दिखाने में नाकाम रही है। तीन मैचों में पराजित होकर टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। हालांकि उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी।